Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना के लिए बाबुओं का लगा रही हैं चक्कर, फिर भी क्यों नहीं मिल रही हेमंत सोरेन की सौगात?

Hemant Soren Gift: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल काफी दिनों से बंद है. इस कारण न तो नयी एंट्री हो रही है और न ही त्रुटियों में सुधार हो पा रहा है. महिलाएं ऑफिस का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 17, 2025 6:10 AM

Hemant Soren Gift: देवघर-मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल कई दिनों से बंद है. पोर्टल बंद होने से मंईयां सम्मान योजना में नये आवेदकों की एंट्री सहित ऑनलाइन स्वीकृति का काम बंद हो गया है. पोर्टल बंद होने की वजह से जिन आवेदकों ने पहले आवेदन दिया है और उनके आवेदन में त्रुटि की वजह से स्वीकृति नहीं हो पायी है, उन पुराने आवेदकों की त्रुटियों में सुधार भी नहीं हो पा रहा है. इससे लोग परेशान हैं. ब्लॉक समेत अन्य कार्यालयों का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं.

ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं लोग


मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल कई दिनों से बंद रहने के कारण महिलाएं और उनके परिजन परेशान हैं. बैंक पासबुक नंबर, बैंक के आइएफएससी कोड, आधार नंबर सहित अन्य त्रुटियों के कारण जिन आवेदनों की ऑनलाइन स्वीकृति नहीं हो पायी है, वैसे लाभुकों को त्रुटि में सुधार के लिए प्रखंड कार्यालय और सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय का रोज चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस कारण हेमंत सोरेन की सौगात से बड़ी संख्या में महिलाएं वंचित हैं. वे हर दिन बाबुओं का चक्कर लगा रही हैं, ताकि नए आवेदनों की एंट्री हो जाए और पुराने आवेदनों की स्वीकृति के साथ-साथ त्रुटियों में सुधार हो जाए और उन्हें मंईयां सम्मान योजना की राशि मिलने लगे.

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का हो रहा भौतिक सत्यापन


मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का इन दिनों भौतिक सत्यापन चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव और जनसेवक गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्र में राजस्व कर्मचारी वार्डों में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का सत्यापन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन के दाम छुएंगे आसमान, VIP दर्शन बंद!

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की 49,286 वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को सौगात, कब से आएंगे तीन महीने की पेंशन के पैसे?