Deoghar News : वीर शहीद अग्निवीर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मधुपुर के कजरा गांव पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये.

By Sanjeet Mandal | September 11, 2025 6:54 PM

देवघर. जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में हिमस्खलन में शहीद हुए अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मधुपुर के कजरा गांव पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये. श्रद्धांजलि सभा में शोक संतप्त परिवारजनों के साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी ने अपने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाये. नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी गयी. सैन्य बलों द्वारा वीर शहीद को सम्मान देते हुए शोक परेड का आयोजन किया गया. डीसी ने ईश्वर से शहीद की आत्मा को शांति व परिवार को दुख सहन की शक्ति देने की प्रार्थना की. डीसी ने कहा : अग्निवीर नीरज देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है