मुंबई में मजदूरी करने गये युवक की मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के टीको पहाड़ी गांव का था निवासी

By BALRAM | December 20, 2025 7:58 PM

मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के टीको पहाड़ी गांव निवासी 39 वर्षीय नेपाल मरांडी की मौत मुंबई में हो गयी. शनिवार शाम को मृतक का शव गांव पहुंचा. पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेपाल मरांडी तीन माह पहले मजदूरी करने के लिए मुंबई गया था. वहां वे एक निजी ठेकेदार के अंडर में काम करता था. बताया जाता है कि काम के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना दूसरे मजदूरों ने परिजनों को दी. ठेकेदार के द्वारा आनन फानन में शव को एम्बुलेंस के द्वारा गांव भेजा गया. शव गांव पहुंचते चीख चीत्कार की आवाज पूरे गांव में गुंजने लगा. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है. बताया जाता है कि परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के कारण उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा एवं सहायता देने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है