25वीं पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में सफल हरिलाल का हुआ स्वागत

दुलमपुर के हरिलाल टुडू का जगदीशपुर रेलवे स्टेशन पर हुआ स्वागत

By BALRAM | November 22, 2025 7:51 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की सिकटिया पंचायत के दुलमपुर निवासी हरिलाल टुडू का स्वागत जगदीशपुर रेलवे स्टेशन में किया गया. बताया जाता है कि हैदराबाद में आयोजित 25वीं पैरास्विमिंग चैंपियनशिप 2025-26 में स्वर्ण पदक हासिल किया है. हरिलाल टुडू को घर आने पर स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दिव्यांग खिलाड़ी हरिलाल टुडू ने 50 मीटर मेंस बैंक स्ट्रोक स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर दिनेश्वर किस्कू, साकीर अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है