deoghar news : सरकारी शिक्षकों ने दी टीएनए परीक्षा

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों के लिए आरमित्रा प्लस टू विद्यालय में टीएनए (टीचर नीड असेस्मेंट) परीक्षा की शुरुआत हुई.

By AJAY KUMAR YADAV | April 24, 2025 6:52 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी सरकारी शिक्षकों के लिए आरमित्रा प्लस टू विद्यालय में टीएनए (टीचर नीड असेस्मेंट) परीक्षा की शुरुआत हुई. इसके पहले दिन देवघर प्रखंड के 185 शिक्षक टीएनए परीक्षा में शामिल हुए. इसमें सेंटा एप के माध्यम से अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि विषय आधारित ऑनलाइन पूछे गये प्रश्नों का जवाब शिक्षकों ने दिया. इसके सफल संचालन के लिए बीपीओ रमेश झा, सितांशु सिन्हा, राधेश्याम झा, बीआरपी पंकज कुमार, एमआइएस पवन मिश्रा मौजूद थे. टीएनए परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में सेंटा एप के प्रतिनिधि राज्य स्तर से प्रतिनियुक्त थे. टीएनए का निरीक्षण डीइओ बिनोद कुमार व डीएसइ मधुकर कुमार ने किया. टीएनए में फिल्ड मैनेजर राम सागर सिंह चौधरी व सौकत बोस सहित अन्य आइसीटी इन्ट्रक्टर तकनीकी सहयोग के लिए उपस्थित थे. शुक्रवार को भी दूसरे प्रखंड के 185 शिक्षक निर्धारित समय में टीएनए में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है