देवीपुर : लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

देवीपुर प्रखंड के सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By SIVANDAN BARWAL | November 28, 2025 7:45 PM

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की भोजपुर, जितजोरी व रामूडीह पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बीडीओ विजय राजेश बारला, सीओ खेपालाल राम, प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी, मुखिया विभा देवी, सुभाष यादव ने संयुक्त रूप से किया. तीनों स्थानों पर सभी विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का आवेदन समस्या के निराकरण की मांग संबंधित पदाधिकारियों से किया. इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना व उसके निराकरण की बात कही. इस दौरान तीनों स्थानों पर लगभग छह सौ पैसठ लोगों ने समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. इसमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना आदि शामिल है. वहीं, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. साथ ही परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. मौके उपमुखिया हरिहर मंडल, पंसस आशा देवी, एमओ रोहित कुमार, सहित बीपीओ, पंचायत सचिव नेहा सोय, रोजगार सेवक, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, सभी वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका पूनम शर्मा, सहित कुंदन चौधरी, जवाहर मिर्धा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है