Deoghar news : इस्कॉन मंदिर में गोवर्धन पूजा महोत्सव, अन्नकूट महाप्रसाद का लगा भोग

जसीडीह के डाबरग्राम मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. पूजा पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By NISHIDH MALVIYA | October 22, 2025 7:47 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के डाबरग्राम मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में बुधवार को गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. पूजा के अवसर पर मंदिर में कीर्तन, कथा, गोवर्धन परिक्रमा, 56 भोग निवेदन व अन्नकूट विशेष महाप्रसाद का आयोजन किया गया. पूजा पर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. भक्तों ने गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा कर भोग लगाया. इस दौरान लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इस्कॉन प्रमुख श्रीनिवास गोपाल दास प्रभु ने कहा कि हर वर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गोर्वधन की पूजा की जाती है. इस तिथि को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. गोवर्धन पूजा से जुड़ा प्रसंग भी सुनाया, जिसके अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने आज के दिन ही श्रीवृंदावन धाम में गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था. भगवान श्रीकृष्ण ने गोकुल वासियों को गोवर्धन पर्वत की पूजा करने का सुझाव दिया था, जिससे इंद्रदेव नाराज हो गये और प्रलयकारी वर्षा शुरू कर दी. त्राहिमाम मचने पर भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी अंगुली पर गोवर्धन पर्वत को उठा लिया था और सारे बज्रवासी उसकी शरण में चले. इसके बाद इंद्रदेव ने ब्रह्मा जी के पास जाकर सलाह मांगी. ब्रह्मा जी ने उन्हें बताया कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं. इसके बाद इंद्रदेव को अपनी गलती का एहसास हुआ और भगवान कृष्ण से क्षमा मांगी. इंद्रदेव के शांत होने के बाद गोवर्धन पर्वत को नीचे रखा और सभी बृजवासियों को भगवान कृष्ण ने हरेक वर्ष गोवर्धन पूजा करने और अन्नकूट का भोग लगाने की आज्ञा दी. वही इस्कॉन प्रमुख ने कहा कि इस्कॉन देवघर में चल रहे मासव्यापी कार्तिक महोत्सव कीर्तन व दीपदान उत्सव देवउठान एकादशी की विशेष पूजा के साथ पूर्णिमा तिथि को संपन्न होगी. इस मौके पर सैकड़ों भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है