मेसो पार्सल कार्यालय में नकदी समेत हजारों के सामान की चोरी, कर्मी से हिरासत में पूछताछ

मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया स्थित मेसो कार्यालय के कमरों से हजारों के सामान की चोरी हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 8:37 PM

मधुपुर. थाना क्षेत्र के पसिया स्थित मेसो कार्यालय के कमरों से हजारों के सामान की चोरी हो गयी. चोरी की सूचना पर पुलिस ने कार्यालय के एक कर्मचारी को हिरासत लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मेसो के ओनर जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के राजवाड़ी रोड निवासी अजय रजक ने मधुपुर थाना में शिकायत देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि पसिया में संचालित मेसो पार्सल कार्यालय में कार्यरत निरंजन कुमार महतो ने पिछले शनिवार को दोपहर बारह बजे उन्हें सूचना दिया कि तीन अज्ञात लोग कार्यालय आये और मारपीट कर उनसे लगभग 70 हजार नकद, मोबाइल, गले से चेन जबरन छीन लिया. उन्होंने यह कहा कि इस दौरान उन्होंने काफी हो हल्ला किया, लेकिन आसपास के लोग मदद के लिए नहीं आये. उसने यह भी बताया कि चोरी से एक घंटा पहले सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया था. परंतु दूसरे दिन उन्होंने कार्यालय में जांच करने पहुंचे तो देखा कि कर्मी निरंजन द्वारा कार्यालय का इनवर्टर में छेड़छाड़ करते हुए सीसीटीवी में देखा गया है. सूचना पर पुलिस ने कर्मी को हिरासत में ले लिया है. घटना को लेकर पूछताछ पुलिस कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है