Deoghar news : घर में अचानक लगी आग, गृहस्वामी का लाखों के नुकसान का दावा

प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलुवारा निवासी मुरारी पांडेय के घर में अचानक आग लग गयी. घटना से गांव में करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना में घर के सामान जलकर राख हो गये

By RAMAKANT MISHRA | May 29, 2025 8:59 PM

सारठ बाजार. प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अलुवारा निवासी मुरारी पांडेय के घर में अचानक आग लग गयी अचानक घर में आग लगने से गांव में करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घर में आग लगने से करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. आग की घटना से घर में रखा राशन सामग्री धान, चावल, कपड़ा, लकड़ी, घरेलू सामान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि करीब शाम चार बजे बारिश हुई. उसके बाद मुरारी पांडेय के घर से आग का धुंआ निकलने लगा. परिजनों के हो हल्ला करने के बाद ग्रामीण जमा हुए और कड़ी मशक्कत कर मोटर पंप लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया. इसी बीच ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह को भी दी, जिसके बाद राहुल सिंह ने दमकल की व्यवस्था करायी. दमकल कर्मी और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा ही है. इध्र सूचना पाकर पथरड्डा ओपी पुलिस दल ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है