खुशखबरी: देवघर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार, सितंबर से शुरू हो रही कई नयी उड़ानें

Deoghar News: देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही देवघर से गुवाहाटी की फ्लाइट शुरू हो रही है. इसके अलावा सितंबर से बेंगलुरू से देवघर की दूसरी फ्लाइट व दुर्गापूजा के बाद मुंबई-देवघर की हर रोज हवाई सेवा शुरू की जायेगी.

By Dipali Kumari | August 11, 2025 9:46 AM

Deoghar News: अगले महीने सितंबर से देवघर से गुवाहाटी की फ्लाइट शुरू हो रही है. सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को देवघर से गुवाहाटी हवाई सेवा के स्लॉट को हरी झंडी दे दी है. बीते करीब छह महीने से देवघर से गुवाहाटी हवाई का प्रस्ताव पाइप लाइन में था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देवघर-गुवाहाटी हवाई सेवा के लिए सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है.

रोज मिलेगी मुंबई-देवघर की फ्लाइट

इसके साथ ही सितंबर से बेंगलुरू से देवघर की दूसरी फ्लाइट व दुर्गापूजा के बाद मुंबई-देवघर की हर रोज हवाई सेवा शुरू की जायेगी. बेंगलुरू से देवघर की दूसरी फ्लाइट शाम में उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इन दोनों फ्लाइट का स्लॉट बढ़ाने की मंजूरी भी मिल गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दिल्ली से देवघर की एक और फ्लाइट

15 सितंबर से शाम में चलने वाली दिल्ली से देवघर की दूसरी फ्लाइट भी शुरू हो जायेगी. इसी सप्ताह से दिल्ली से देवघर की शाम की फ्लाइट की बुकिंग भी चालू हो जायेगी. इसी वर्ष देवघर से हैदराबाद की हवाई सेवा भी चालू करने का प्रस्ताव है. नवंबर तक देवघर से हैदराबाद हवाई सेवा शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में बिना परमिट चल रहे 1.89 लाख से अधिक ऑटो, अब चालकों पर होगी कार्रवाई

चिंता का विषय: रांची की हवा हो रही जहरीली! खतरे के निशान तक पहुंचा प्रदूषण स्तर

शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने नेमरा गांव पहुंचे टाटा स्टील के सीएमडी टीवी नरेंद्रन