Deoghar news : ट्रेन में सफर के दौरान महिला की चेन छिनतई, प्राथमिकी दर्ज
ट्रेन नंबर 17007 दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही महिला की सोने की चेन बदमाशों ने छीन ली और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने जसीडीह जीआरपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
प्रतिनिधि, जसीडीह. चलती ट्रेन में सफर के दौरान एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन छिनतई हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित महिला के पुत्र छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी संतोष कुमार साहू ने जसीडीह जीआरपी में आवेदन देकर शिकायत दी है. जिसे जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को संबंधित रेल थाना को भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि वह अपनी मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 17007 दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की बी-6 बोगी में सवार होकर यात्रा कर रहे थे. बताया कि वह और परिवार के सदस्य बर्थ नंबर 66,67,69 व 71 पर सवार होकर जसीडीह स्टेशन आ रहे थे. यात्रा के दौरान चितरंजन स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मां के गले से सोने का चेन छीन ली और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने बोगी में मौजूद टीटीई व अटैंडर से शिकायत दी. जहां किसी प्रकार की मदद नही मिली. इसके बाद पीड़ित ने जसीडीह जीआरपी पहुंचकर आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की .घटना को लेकर जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन को चितरंजन स्टेशन के रेल थाना को भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
