सारवां: सिद्धि विनायक की पूजा-अर्चना कर की मंगलकामना

सारवां में गणेश पूजा की धूम

By LILANAND JHA | August 27, 2025 8:32 PM

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पंडाल में प्रतिमा स्थापित कर सिद्धि विनायक मंगल मूर्ति गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर गोलाबाजार, बैजनाथपुर, दानीपुर आदि जगहों पर पंडितों की देखरेख में पूजा संपन्न करायी गयी. लोगों ने विघ्नहर्ता गणेश से अपने परिवार के मंगल के साथ सुख-समृद्धि की कामना की गयी. मान्यता है की आदि पूज्य भगवान श्रीगणेश की पूजा से सभी विघ्न समाप्त हो जाते हैं और वो भक्तों को हर संकट से रक्षा करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है