Deoghar News : फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, 13.12 लाख नकद बरामद
देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर थाने की टीम ने ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपित लियाकत अंसारी के पास से 13.12 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं.
वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. साइबर थाने की टीम ने ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपित लियाकत अंसारी के पास से 13.12 लाख रुपये नकद बरामद किये गये हैं. देवघर पुलिस द्वारा पहली बार इतनी बड़ी बरामदगी मानी जा रही है. साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बंसजोरा गांव के मिश्रटांड़ टोला निवासी लियाकत अंसारी और रहमत अंसारी, पालोजोरी थाना क्षेत्र के आसना गांव निवासी वासुदेव कोल तथा दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के कपसियो गांव निवासी शिवा हांसदा शामिल हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो जंगल और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के अलुवारा जंगल में छापेमारी कर इन्हें धर दबोचा. छापेमारी के दौरान लियाकत के पास से 13.12 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किये गये. रहमत अंसारी के पास से दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और एक सिमकार्ड जब्त हुए. वहीं वासुदेव कोल और शिवा हांसदा के पास से कुल तीन मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड मिले. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कुल सात मोबाइल, छह सिमकार्ड और तीन एटीएम कार्ड जब्त किये हैं. कई मोबाइल और सिमकार्ड पर ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज पायी गयी हैं. पूछताछ में सभी आरोपितों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी और लोन पास कराने का झांसा देते थे. इसके बाद लिंक भेजकर या ओटीपी लेकर लोगों के बैंक खातों से रुपये उड़ा लेते थे. बरामद रुपये और उपकरणों के संबंध में आरोपित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाना इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय ने किया. दल में एसआइ विशेश्वर कुमार, राजीव रंजन तथा सशस्त्र बल शामिल थे. इस संबंध में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर चारों आरोपितों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक देवघर पुलिस 707 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनके पास से 871 मोबाइल फोन और 1113 सिम कार्ड बरामद किये गये हैं, जिनमें 263 प्रतिबिंब एप पर अपलोड सिम भी शामिल हैं. हाइलाइट्स आरोपित लियाकत के पास से रिकॉर्ड 13.12 लाख रुपये नकद बरामद पुलिस ने कुल सात मोबाइल, छह सिमकार्ड और तीन एटीएम कार्ड जब्त किये पुलिस ने सभी आरोपितों को मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के कानो जंगल व पथरड्डा ओपी अंतर्गत अलुवारा जंगल से किया गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
