Deoghar News : पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी करने वाले चार पकड़ाये
साइबर थाने की छापेमारी टीम ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की छापेमारी टीम ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले चार साइबर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अभियान चलाकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को पालोजोरी थानांतर्गत फूलजोरी पहाड़ स्थित जंगल के समीप गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने छापेमारी की. मौके पर से सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी उत्तम कुमार, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बोचबांध गांव निवासी अनिल महतो, पालोजोरी थाना क्षेत्र के धावा गांव निवासी अनवर अंसारी व सरफुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन लोगों के पास से पांच मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड व दो प्रतिबिंब सिम बरामद किया है. एक आरोपित सुखजोरा गांव निवासी उत्तम का आपराधिक इतिहास है. वर्ष 2020 में साइबर थाना में आईटी एक्ट के तहत दर्ज केस कांड संख्या 82/2020 में वह आरोपित रहा है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का लालच देते थे और उनसे बैंकिंग जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार मंडल कर रहे थे, जिनके साथ एसआइ ललित खलखो और सशस्त्र बल शामिल थे. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक देवघर जिले में साइबर ठगी के 731 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 899 मोबाइल फोन और 1146 सिम कार्ड बरामद किये हैं, जिसमें 269 प्रतिबिंब एप पर अपलोड सिम बरामद हुए है. हाइलाइट्स पुलिस ने आरोपितों को पालोजोरी थानांतर्गत फूलजोरी पहाड़ स्थित जंगल के पास से किया गिरफ्तार आरोपितों के पास से पांच मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड व दो प्रतिबिंब सिम बरामद एक आरोपित उत्तम का है आपराधिक इतिहास, साइबर थाने में वर्ष 2020 में दर्ज आईटी एक्ट में है आरोपित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
