कैटल गार्ड को पौधे के संरक्षण का निर्देश

वन पदाधिकारी ने वन क्षेत्र का किया निरीक्षण

By BALRAM | December 25, 2025 7:32 PM

करौं. प्रखंड के सिरियां में लगाये गये वनक्षेत्र का भ्रमण वन पदाधिकारी कुणाल कुमार ने किया. बताया जाता है कि पिछले जुलाई माह में सिरिया जंगल में 30 हजार पौधा लगाया गया था, जिसको बीच-बीच में विभाग द्वारा वन क्षेत्र में आकर निरीक्षण किया जाता है. उन्होंने लगाये गये एकेसिया, करंज, गम्हार आदि को देखा. उन्होंने बताया कि लगाये गए 30 हजार पौधा सभी जीवित बचे हुए है. कुछ महीना के बाद प्रगति में और इजाफा होगा. उन्होंने कैटल गार्ड को निर्देश दिया कि मवेशी एक भी पेड़ को नुकसान नहीं पाये, इसका विशेष ध्यान रहे. उन्होंने बताया कि सुबह से कैटल गार्ड जंगल आकर बैंड की रखवाली करें. इसमें कोई कतई कोताही ही नहीं बरतें. कहा कि सरकार के द्वारा लाखों लाख रुपया खर्च करके जंगल लगाया गया है. उन्होंने बसकुपी के पास सड़क के किनारे लगाये गये पेड़ का भी निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है