Deoghar news : टैंपो में छुपाकर ले जायी जा रही थी विदेशी शराब, वाहन के पलटने पर पुलिस ने किया बरामद
जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास बुधवार की सुबह दुघर्टना में टैंपो के पलट जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची और भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया.
प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास बुधवार की सुबह दुघर्टना में टैंपो के पलट जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस और टैंपो में मिले अवैध विदेशी शराब को बरामद किया. टैंपो बीआर 09पीए 1025 गिरिडीह की ओर से आ रहा था, जो रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी जवान के साथ जांच के लिए पहुंचे तो दुर्घटनाग्रस्त टैंपो से अवैध विदेशी शराब बरामद की. जबकि टैंपो चालक उक्त स्थान से फरार हो गया था. दुर्घटना में शराब की कई बोतलें फूटी हुई मिली. इसके बाद पुलिस ने टैंपो व शराब को जब्त कर थाना लाया. माना जा रहा है शराब कारोबारी टैंपो में छुपाकर अवैध रूप से विदेशी शराब बिहार ले जा रहे थे. जानकारी के अनुसार टैंपो चालक बुधवार की सुबह गिरिडीह से जसीडीह के रास्ते बिहार की ओर जा रहा था. इसी क्रम में नावाडीह रेलवे फाटक के पास तैनात पुलिस कर्मी को देखते ही चालक वाहन को तेज गति में भगाने लगा, जो कुछ दूरी पर जा कर अनियंत्रित हो गया और टैंपो पलट गया. वहीं घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. इधर सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अभय कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच में टैंपो की छत में छुपाकर रखी हुई करीब 300 बोतल विदेशी शराब बरामद की, जबकि दर्जनों बोतलें फूटी हुई मिली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
