झारखंड: जैप-5 के 40 पुलिसकर्मियों को फूड प्वाइजनिंग, अस्पताल में 18 एडमिट, सभी खतरे से हैं बाहर

सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि जब अस्पताल लाया था, उस वक्त इन पुलिसकर्मियों की हालत थोड़ी गंभीर थी. समय से सभी को स्लाइन, इंजेक्शन शुरू कर भर्ती किया गया. अब इन सभी की हालत खतरे से बाहर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2023 7:26 PM

देवघर, आशीष कुंदन. जैप-5 की बी कंपनी मेस में पुलिसकर्मियों ने गुरुवार रात को रोटी, सेवई व आलू की सब्जी खायी. इसके कुछ ही देर बाद करीब 40 पुलिसकर्मियों को पेट में दर्द के साथ दस्त शुरू हो गयी. पहले कैंप में ही उनलोगों को दवा देकर देखा गया, किंतु स्थिति नहीं संभली तो करीब 26 पुलिसकर्मियों को देर रात ढाई बजे के बाद सदर अस्पताल लाया गया. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार कर दवा देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, किंतु गंभीर हालत वाले 18 पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कर स्लाइन चढ़ायी गयी. सभी की हालत खतरे से बाहर है.

अस्पताल में एडमिट पुलिसकर्मियों की हालत नियंत्रण में

अस्पताल में भर्ती हुए पुलिसकर्मियों में अशोक कुमार, सुपर्णो दत्ता, अवधेश कुमार, सुधीर रवानी, जगरनाथ महतो, तारापद महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, धनेश्वर महतो, वृंदावन महतो, अमित भेंगरा, कौशल कुमार, भीम सिंह मुंडा, हीरालाल यादव, रामचंद्र मुर्मू, चंदन कुमार व छोटेलाल महतो व अन्य शामिल हैं. डॉक्टर ने इन सभी की हालत नियंत्रण में बतायी है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: देवघर में जैप-5 के 40 पुलिसकर्मियों को फूड प्वाइजनिंग, 18 पुलिसकर्मी एडमिट

खतरे से बाहर हैं पुलिसकर्मी

इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि जब अस्पताल लाया था, उस वक्त इन पुलिसकर्मियों की हालत थोड़ी गंभीर थी. समय से सभी को स्लाइन, इंजेक्शन शुरू कर भर्ती किया गया. अब इन सभी की हालत खतरे से बाहर है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि जैप-5 में छह कंपनी का अलग-अलग मेस चलता है. इनलोगों की बी कंपनी के मेस में रोटी, सेवई व आलू-बींस की सब्जी बनी थी. खाना खाकर सभी सो रहे थे. अचानक 10 बजे के बाद एक-एक कर सभी की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गयी थी. अब सभी 18 जवानों की हालत खतरे से बाहर है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने झारनियोजन पोर्टल का किया उद्घाटन, 75 फीसदी स्थानीय को ऐसे मिलेगी नौकरी

Next Article

Exit mobile version