Deoghar News : देवघर एयरपोर्ट सुरक्षित, कुशल व यात्री-उन्मुख सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध : प्रभारी निदेशक

देवघर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक जॉय बनर्जी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते कुछ दिनों से उत्पन्न चुनौतियों के बाद अब देवघर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है.

By Sanjeet Mandal | December 11, 2025 9:12 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : देवघर एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक जॉय बनर्जी ने गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते कुछ दिनों से उत्पन्न चुनौतियों के बाद अब देवघर हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है. एयरलाइन कंपनियों के साथ लगातार समन्वय और त्वरित प्रबंधन के चलते अब टर्मिनल सेवाओं से लेकर बैगेज संचालन तक सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड सुरक्षित, कुशल और यात्री-उन्मुख सेवाएं प्रदान करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा नवीनतम अपडेट के अनुसार सभी निर्धारित उड़ानें सामान्य रूप से जारी हैं. उन्होंने बताया कि आज केवल एक निर्धारित उड़ान परिचालनगत कारणों से रद्द हुई है और इसके 12 दिसंबर से पुनः शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि देवघर से यात्रा अब पूरी तरह सहज और निर्बाध है. टर्मिनल के किसी भी प्रवेश या निकास बिंदु पर भीड़भाड़ की स्थिति नहीं है और सभी सुविधाएं सामान्य रूप से उपलब्ध हैं. यात्रियों का भरोसा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यात्री सुविधाओं के लिए उठाये गये प्रमुख कदम

प्रभारी निदेशक ने यात्रियों की सुविधा के लिए उठाये गये प्रमुख कदमों की चर्चा की. यात्री सुविधाओं में उड़ान विलंब, पुनर्निर्धारण एवं रद्दीकरण संबंधी सूचनाओं का समय पर प्रसारण, एयरलाइन के सहयोग से यात्रियों को सहायता, जलपान एवं पेयजल उपलब्ध कराना, भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती, टर्मिनल, पार्किंग, आगमन व प्रस्थान क्षेत्रों में सुरक्षा व स्वच्छता की कड़ी निगरानी, प्रतीक्षालय में पर्याप्त बैठने की व्यवस्था और स्वच्छ पेयजल सहित अन्य सुविधाएं, प्री-बोर्ड जांच, बैगेज हैंडलिंग तथा वरिष्ठ नागरिक/पीआरएम यात्रियों की सहायता में अतिरिक्त समन्वय, एयरलाइन को चेक-इन बैगेज प्रबंधन व बोर्डिंग प्रक्रियाओं में परिचालन सहयोग, जिससे टर्नअराउन्ड समय कम हो और आगमन क्षेत्र में कार रेंटल सेवा बूथ की सुविधा शामिल हैं. प्रेस कांफ्रेंस में डीजीएम (सीएनएस) के अलावा सीनियर मैनेजर पुष्पांजलि, मैनेजर सूर्या सहित एयरपोर्ट के कई अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

प्रेस कांफ्रेंस में देवघर एयरपोर्ट लिमिटेड ने दी जानकारी, देवघर से उड़ान संचालन सामान्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है