Deoghar News : ब्राउन शुगर के साथ पांच युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
मोहनपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व सेवन में लिप्त पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.
प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व सेवन में लिप्त पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. मौके पर से ब्राउन शुगर की 14 पुड़िया बरामद की गयी, जिसे जब्त कर लिया गया. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, मोहनपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ राकेश कुमार रंजन ने 10 जनवरी को सशस्त्र बल के साथ दिवा-गश्ती व विधि-व्यवस्था की ड्यूटी पर थे. इसी दौरान दोपहर करीब 3.20 बजे सूचना मिली कि डुमरिया मोड़ यात्री शेड के पास मैदान में कुछ लोग ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री व सेवन कर रहे हैं. सूचना से थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को अवगत कराया गया, जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट की प्रक्रिया के तहत सदर एसडीपीओ अशोक कुमार के निर्देश पर संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस दल के पहुंचते ही पांच युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम थाना क्षेत्र के घुठियाबड़ा असहना गांव निवासी सुमन कुमार मंडल, हरि मंडल व थाना क्षेत्र के योगियाकनाली गांव निवासी अविनाश कुमार, श्रवण कुमार मंडल व सोहन लाल बेसरा बताया गाया. तलाशी के दौरान सुमन के पास से 0.28 ग्राम, हरि मंडल के पास से 1.47 ग्राम और अविनाश के पास से 0.25 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. श्रवण कुमार मंडल व सोहन लाल बेसरा के पास से नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन दोनों ने सेवन की बात स्वीकार की. सभी बरामद पदार्थों की जब्ती सूची तैयार की गयी. पुलिस के अनुसार अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
