Deoghar news : रघुनाथ रोड स्थित बोरा गोदाम में लगी आग, चार लाख की क्षति का दावा

देवघर के झौसागढ़ी रघुनाथ रोड स्थित बोरा गोदाम में आग लगने से लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है. अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझायी.

By ASHISH KUNDAN | April 25, 2025 7:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के झौसागढ़ी रघुनाथ रोड स्थित राधाकृष्ण मोदी के बोरा गोदाम में देर रात करीब 3:00 बजे अचानक आग लग गयी. घटना में चार लाख की क्षति का दावा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहले दुकानदार सहित उसके परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया. किंतु आग की लपटें इतनी तेज थी और धुआं इतना ज्यादा फैल गया था, जिसके कारण आग नियंत्रित होने के बजाय बढ़ती ही जा रही थी. इसके बाद घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. सूचना मिलते ही दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया. अधिक धुआं होने के कारण अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में कठिनाई हो रही थी. इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने गोदाम सह दुकान के पीछे लगे एस्बेस्टस शीट को हटाया. ताकि गैस व धुआं बाहर निकल सके. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत कर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सुबह करीब 7:00 बजे तक बोरा गोदाम में लगी आग को बुझाने में सफलता हासिल की. जूट के बोरा होने के कारण आग तेजी से गोदाम के अंदर फैलती चली गयी. समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि समय पर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाकर आसपास के अन्य बोरा गोदामों को आग की चपेट में आने से बचा लिया. बोरा गोदाम मालिक राधाकृष्ण मोदी ने इस संबंध में जिला अग्निशमन कार्यालय में लिखित आवेदन देकर चार लाख के क्षति का दावा किया है. अग्निशमन विभाग की ओर से बोरा गोदाम में आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है