मारपीट व छिनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज

जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव में मारपीट और छिनतई की घटना घटी है.

By NISHIDH MALVIYA | December 24, 2025 7:32 PM

जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्वालबदिया गांव में मारपीट और छिनतई की घटना घटी है. घटना के संबंध में पीड़ित उमाशंकर यादव ने थाना में आवेदन देकर गांव के मोहन यादव, सोहन यादव, राजू यादव, लक्ष्मी देवी, महेंद्र यादव, मंजू देवी और रामू यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की शाम को उनके पुत्र इंद्रदेव यादव मवेशी चराकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में रास्ते पर उक्त सभी व्यक्ति मिलकर उसे पकड़ कर घर के अंदर ले गये और रॉड व फरसा से उसके माथे पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पीड़ित और उसके परिवार के सदस्य अरुणा यादव, जनार्दन यादव और प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे. जब उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, तो सभी आरोपी उन पर भी हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिकी में बताया गया है कि इसी दौरान आरोपी राजू यादव ने प्रमोद यादव की गले से चांदी की चेन और उसके पैकेट से 10,000 रुपये छीन लिये. घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है