देवघर एयरपोर्ट में फ्लाइट का हुआ फाइनल कैलिब्रेशन, 12 जुलाई से रांची के लिए भी शुरू हो सकती है उड़ान

12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन संभावित है. इसको लेकर फ्लाइट का फाइनल कैलिब्रेशन हुआ है. वहीं, इसके उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी के आने की संभावना है. इसको देखते हुए सर्किट हाउस के सीएम सुइट को एक दिन के लिए पीएम सुइट बनाने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 4:37 PM

Jharkhand news: देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले नौ सीटर फ्लाइट का कैलिब्रेशन किया गया. दिल्ली के सफदरगंज से आयी फ्लाइट ने करीब दो घंटे तक देवघर एयरपोर्ट के रन-वे में सभी टेक्नीकल प्वाइंट का कैलिब्रेशन किया. इस दौरान फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग का एप्रोच का कैलिब्रेशन और एयरपोर्ट का ओरिएंटेशन समेत दोनों छोर से एयर ट्रैफिक डिस्टेंस का आकलन किया गया है.

फरवरी माह में हुआ था पहला कैलिब्रेशन

दोनों छोर से चार बार टेकऑफ और लैंडिंग करायी गयी. इस दौरान कैलिब्रेशन में कोई बाधा नहीं आयी. टेक्निकल रूप से कैलिब्रेशन पूरी तरह से सफल रहा है. इस कैलिब्रेशन की रिपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ-साथ चार एयरलाइंस कंपनियां इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर एशिया और विस्तारा को भेजी जाएगी. एयरलाइंस कंपनियां इस रिपाेर्ट का स्टडी कर अपनी फ्लाइट का टेकऑफ और लैंडिंग कराएगी. इससे पहले भी देवघर एयरपोर्ट का पहला कैलिब्रेशन फरवरी माह में हुआ था.

पीएम मोदी के आगमन से पहले सज रहा सर्किट हाउस का सीएम सुइट

आगामी 12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर पीएम मोदी का देवघर आगमन संभावित है. इस दौरान वे बाबा मंदिर भी जा सकते हैं. इसको देखते हुए देवघर सर्किट हाउस को सजाया जा रहा है. सर्किट हाउस के रंग-रोगन का कार्य जिला प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है. भवन निर्माण विभाग द्वारा सर्किट हाउस में सीएम सुइट को एक दिन के लिए पीएम सुइट बनाने की तैयारी चल रही है. सीएम सुइट को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है.

Also Read: Jharkhand News: सड़क के लिए जमीन लेने के 10 साल बाद भी नहीं दिया मुआवजा, ठगा महसूस कर रहे गढ़वा के रैयत

रांची के लिए विमान भर सकती है उड़ान

आगामी 12 जुलाई से कोलकाता के अलावा रांची के लिए भी फ्लाइट उड़ान भर सकती है. देवघर एयरपोर्ट से पहली पैसेंजर फ्लाइट कोलकाता की शुरू होगी. इसको लेकर इंडिगो की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो रही है. वहीं, देवघर से रांची के लिए विमान के उड़ान भरने की संभावना बढ़ी है.

सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार से किचन तक का हो रहा सौंदर्यीकरण

भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एन देवनाथ ने सर्किट हाउस के प्रवेश द्वार से लेकर हॉल, सीएम सुइट और किचन का निरीक्षण किया. उन्होंने किचन की साफ-सफाई के लिए पूरी तरह से किचन में नया टाइल्स लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही जितने भी गैप हैं, उन्हें भरने और टाइल्स लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही जितने भी गैप है उन्हें भरने और टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है. सीएम सुइट के बाहर डाइनिंग हॉल से लेकर सभी प्रकार के फर्नीचर बदले जा रहे हैं. रिसेप्शन के पास फर्नीचर को भी नया लुक दिया जाएगा.

30 जून को मुख्य सचिव करेंगे बैठक

डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर सर्किट हाउस को आठ जुलाई तक पूरी तरह से तैयार करने का कार्य तेज कर दिया गया है. अब 30 जून को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सर्किट हाउस में बैठक कर सभी कार्यों का जायजा लेंगे. उसके पास SPG की टीम सर्किट हाउस का विजिट करेगी. सर्किट हाउस में कुछ हिस्सों में ढुलाई का काम चल रहा है. अगर SPG की टीम निरीक्षण में सभी सुरक्षा मानकों को सही पाया, तो प्रधानमंत्री के देवघर आगमन के दौरान सर्किट हाउस में भी रुकने की संभावना बन सकती है.

Also Read: Jharkhand: रांची संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस सिक्किम में पलटी, हेमंत सोरेन ने सीएम से की बात

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version