पीडीएस डीलरों को नौ माह से नहीं मिला कमीशन

ब्लॉक के समक्ष विरोध जताते हुए अविलंब कमीशन राशि का भुगतान करने की उठाई मांग

By UDAY KANT SINGH | May 31, 2025 11:32 PM

पालोजोरी. प्रखंड के पीडीएस डीलरों को विगत नौ महीने से कमीशन की राशि का भुगतान नहीं हुई है. इसको लेकर पीडीएस डीलरों में रोष का माहौल है. शनिवार को पीडीएस दुकानदारों ने कमिशन राशि भुगतान की मांग को लेकर ब्लॉक में विरोध जताया. डीलरों ने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बाद भी कमीशन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. पीडीएस डीलरों ने कहा कि सर्वर व नेटवर्क की समस्या और टू-जी मशीन से लाभुकों को अनाज वितरण में भारी परेशानी का सामना पड़ रहा है. इसके अलावा राशन वितरण करने वाले इ-पोस मशीन व कांटे में भी कई तरह की तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए डीलरों को देवघर जाना पड़ता है इससे उन्हें आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है. इसीलिए प्रत्येक माह के एक निश्चित तिथि में जिला से तकनीकी अधिकारी प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर प्रखंड के इ-पोस मशीन में आई तकनीकी खामियों को दूर करें, जिससे पीडीएस डीलर को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं, प्रभारी एमओ सुभाष चंद्र राय ने वरीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है