लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया गया वितरण

मधुपुर की गड़िया व पटवाबाद पंचायत सचिवालय में आयोजन

By BALRAM | November 23, 2025 8:06 PM

मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की गड़िया व पटवाबाद पंचायत सचिवालय में रविवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपके सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राजीव कुमार, प्रमुख पदमनी देवी, सीओ यामुन रविदास, मुखिया सीमा देवी व अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया. जिनमें स्वास्थ्य, मनरेगा, पेयजल व स्वच्छता, बाल विकास परियोजना, राजस्व, ई-कल्याण, आजीविका मिशन, बैंक, बिजली विभाग आदि के पदाधिकारी व कर्मियों ने लोगों से जुड़ी समस्याओं का आवेदन प्राप्त किया. अबुआ आवास में, मंईयां सम्मान में, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जन्म, राजस्व, उद्यान विभाग, मनरेगा, बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, आपूर्ति समेत अन्य विभाग से 204 आवेदन लिया गया. इस दौरान एसडीओ ने लोगों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में वास करने वाले जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभ देने के उद्देश्य से पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर पंसस बिंदु देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, बीपीओ अभिजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सालंती हेंब्रम, राजेंद्र यादव, आदि मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का एसडीओ ने किया उद्घाटन मधुपुर की गड़िया व पटवाबाद पंचायत सचिवालय में आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है