Deoghar News : डाक विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर, उत्कृष्ट कर्मचारियों को किया सम्मानित

तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में डाक विभाग की समीक्षा बैठक सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डाक विभाग के झारखंड परिमंडल के निदेशक राम विलास चौधरी थे.

By FALGUNI MARIK | September 13, 2025 9:06 PM

देवघर. तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में डाक विभाग की समीक्षा बैठक सह पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डाक विभाग के झारखंड परिमंडल के निदेशक राम विलास चौधरी थे. उन्होंने कहा कि पीएलआइ व आरपीएलआइ योजनाएं लोगों के लिए सुरक्षित निवेश एवं बीमा का सबसे अच्छा माध्यम हैं. इससे ग्राहक को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ प्राप्त होता है और डाक जीवन बीमा भारत सरकार की सबसे पुरानी बीमा सेवा है. विशिष्ट अतिथि डीडीएम पीएलआइ अमित कुमार ने डाक सेवाओं के बारे में बताया, जबकि डाक अधीक्षक एसके मिश्रा ने कहा कि डाक सेवा सबसे सरल व विश्वसनीय सेवा है. बैठक में पिछले माह के लक्ष्य व उपलब्धियों की समीक्षा की गयी. साथ ही डाक विभाग में बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही पोस्टल बीमा क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. इस अवसर पर कुंदन कुमार, अचिंत्य कुमार, सनी कुमार, कुंदन कुमार माथुरी, शशिकांत कुमार, सनी कुमार बरनवाल समेत काफी संख्या में डाक विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे.

इन्हें किया गया सम्मानित :

सहायक डाक अधीक्षक परीक्षित सेठ, जामताड़ा के डाक निरीक्षक राहुल कुमार, मधुपुर के डाक निरीक्षक लीना चौधरी, डाकपाल रवि कुमार, प्रदीप कुमार घोष, सोनू कुमार, विकास कुमार राउत, सुमित कुमार राय, बजरंग गुप्ता.

हाइलाइट्स

डाक विभाग की लाभकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचायें : रामविलास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है