Deoghar News : …जब 94 वर्षीय वृद्ध पहुंच गये मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने

देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में एक 94 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गये. वे जसीडीह इलाके के रहने वाले हैं तथा चलने-फिरने में असमर्थ थे. उन्हें उनके परिजनों के सहयोग से सब रजिस्ट्रार शैलेश कुमार सिंह के कार्यालय में पहुंचाया गया.

By AMRENDRA KUMAR | September 29, 2025 8:05 PM

अमरनाथ पोद्दार, देवघर : देवघर रजिस्ट्री ऑफिस में एक 94 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गये. वे जसीडीह इलाके के रहने वाले हैं तथा चलने-फिरने में असमर्थ थे. उन्हें उनके परिजनों के सहयोग से सब रजिस्ट्रार शैलेश कुमार सिंह के कार्यालय में पहुंचाया गया. जब सब रजिस्ट्रार ने बुजुर्ग व्यक्ति का नाम पूछा, तो वे नाम बताने में भी लड़खड़ाने लगे. ठीक से अपना नाम भी नहीं बता पा रहे थे. इसी क्रम में जब उनसे पूछा गया तो कि आपकी शादी किनसे हुई है तो एक 60 वर्षीय महिला सामने आयी. सब रजिस्ट्रार ने पूछा कि शादी की तिथि क्या है व अभी क्यों मैरिज रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ गयी. परिजनों ने सब रजिस्ट्रार को बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सरकारी सेवा से सेवानिवृत हुए हैं. भविष्य में पेंशन में पत्नी का विवाह निबंधन आवश्यक होता है. बताया गया कि बुजुर्ग की पहली पत्नी का निधन हो चुका था, जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी काफी पहले की थी. मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत दस्तावेज पर सब रजिस्ट्रार की संतुष्टि नहीं हुई, तो उन्होंने मामला संदेहास्पद देखते हुए मैरिज रजिस्ट्रेशन करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यक दस्तावेज होने पर ही विवाह रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. अंत में बगैर मैरिज रजिस्ट्रेशन के बुजुर्ग को वापस लौटना पड़ा. जसीडीह इलाके एक 94 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति अपना मैरिज रजिस्ट्रेशन कराने कार्यालय पहुंचे थे. बुजुर्ग अपना नाम बताने में भी लड़खड़ा रहे थे. साथ ही एक 60 वर्षीय महिला से पूर्व में शादी की बात कही जा रही थी, लेकिन पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाये. मामला संदेहास्पद देखते हुए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया, लेकिन उन्हें कहा गया है कि आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध किये जाने पर मैरिज रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा. – शैलेश कुमार सिंह, सब रजिस्ट्रार, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है