एक ही परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव, देवघर में मरीज के घर को इपी सेंटर बनाकर आसपास की गलियां की गयीं सील

देवघर : देवघर के लोकनाथ ठाकुर लेन में एक ही परिवार में आठ कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के घर को केंद्र बिंदु (इपी सेंटर) चिह्नित करते हुए आसपास की गलियों को सील कर दिया है. मंदिर परिसर को सेनिटाइज्ड किया गया. सभी गलियों के लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 8:14 AM

देवघर : देवघर के लोकनाथ ठाकुर लेन में एक ही परिवार में आठ कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के घर को केंद्र बिंदु (ईपी सेंटर) चिह्नित करते हुए आसपास की गलियों को सील कर दिया है. मंदिर परिसर को सेनिटाइज्ड किया गया. सभी गलियों के लोगों को बेवजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गयी है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पूर्व विधायक समेत 166 कोरोना संक्रमित, एक की मौत, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3352

लोकनाथ ठाकुर लेन में बीते रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रतिदिन उसी परिवार के सदस्य कोरोना की चपेट में आते रहे. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लोकनाथ ठाकुर लेन के अलावा श्यामा चरण मिश्र लेन, बाबू लाल झा लेन, भूतरनापार गली, बैद्यनाथ गली तथा शिक्षा सभा चौक के पास लोहे की बैरिकेडिंग लगा दी गयी है.

पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइज्ड किया गया. गुरुवार (9 जुलाई) को एनडीआरएफ की टीम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित परिसर की सभी 22 मंदिरों को सेनिटाइज्ड किया. जवानों ने पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर, उसके बाद पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों के बाहरी-भीतरी परिसर को सेनिटाइज किया. इस कार्य में एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम लगी थी.

Also Read: पलामू में लॉकडाउन के उल्लंघन पर होने लगी कार्रवाई, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क
नहीं पहनना पड़ रहा भारी

एनडीआरएफ के जवान सेनिटाइज करने के क्रम में लोगों को जागरूक भी कर रहे थे. एनडीआरएफ निरीक्षक श्री गोस्वामी ने जानकारी दी कि इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन है जो हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका अनुपालन करें. मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन व टीम के सदस्य मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version