Deoghar News : कस्टमर अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
जिले में सक्रिय साइबर ठगी के गिरोहों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. सोमवार को पुलिस ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने दी.
वरीय संवाददाता, देवघर : जिले में सक्रिय साइबर ठगी के गिरोहों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. सोमवार को पुलिस ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले आठ साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी साइबर डीएसपी राजा कुमार मित्रा ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पाथरौल थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव निवासी डब्लू कुमार दास, टंड़ेरी मलमला गांव निवासी मुचकुंद दास, लेडवा गांव निवासी चंदन कुमार दास, देवीपुर थाना क्षेत्र के सधवाडीह गांव निवासी पवन दास, सारठ थाना क्षेत्र के घाघरजोर गांव निवासी आनंद कुमार दास, पथरड्डा ओपी क्षेत्र के चोरमारा गांव निवासी राहुल कुमार दास सहित विक्रम कुमार दास व अमित कुमार दास शामिल हैं. पुलिस ने इनलोगों के पास से आठ मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड बरामद किया है. उक्त छापेमारी एसपी सौरभ के निर्देश पर की गयी. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी ग्रामीणों को पीएम किसान योजना के तहत ट्रैक्टर, कृषि उपकरण और अन्य लाभ दिलाने का झांसा देते थे. ये सभी खुद को कृषि विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते थे और भरोसा जीतने के बाद पीड़ितों को लिंक भेजते थे. लिंक पर क्लिक करवाकर उनसे पैसे की ठगी की जाती थी. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी फर्जी फोन पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का लालच देते थे और उनसे बैंकिंग जानकारी हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने सभी आरोपितों को देवीपुर थाना क्षेत्र के पेसरपुर जंगल से गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी आनंद के खिलाफ वर्ष 2023 में भी साइबर ठगी का मामला दर्ज हो चुका है. उसके खिलाफ साइबर थाना कांड संख्या 69/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी. छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोय कर रहे थे, जिनके साथ देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा, साइबर थाना के एसआइ विशेश्वर कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे. कोर्ट में पेशी के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक देवघर जिले में साइबर ठगी के 681 आरोपित गिरफ्तार किये जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से 838 मोबाइल फोन और 1076 सिम कार्ड बरामद किये हैं, जिसमें 250 प्रतिबिंब एप पर अपलोड सिम बरामद हुआ है. हाइलाइट्स -देवीपुर थाना क्षेत्र के पेसरपुर जंगल से सभी को किया गया गिरफ्तार -आरोपितों के पास से आठ मोबाइल फोन और 12 सिम कार्ड बरामद -आरोपित कस्टमर अधिकारी बनकर कॉल कर भेजते थे लिंक -फर्जी फोन पे व पेटीएम कस्टमर केयर बनकर भी करते थे ठगी -जनवरी से अब तक देवघर में 681 साइबर अपराधी गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
