ईदगाह में सुबह सात बजे होगी नमाज
चांद दिखा, ईद आज, बाजारों में दिखीं ईद की रौनक
मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के ओलदाहा, छातापाथर, बेहरा पहाड़ी, मुरली पहाड़ी, पंचरूखी, कानो, खरजोरी, पीपरा, रामपुर, पंदनियां, जोरासीमर, बनसीमी, मारगोमुंडा, ताराटीला, सीमरगढ़ा समेत अन्य गांवों ईदगाहों में सोमवार को ईद-उल- फितर मनाया जायेगा. इसके लिए ईदगाहों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. ईद की नमाज ईदगाहों में सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक पढ़ी जायेगी. चांद का दीदार रविवार शाम को हो जाने के बाद रोजेदारों में खुशी की लहर दौड़ गयी. एक माह तक रोजा रखने के बाद चांद का दीदार हुआ. चांद दीदार होने के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते देखे गये. लोग व्हाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य तरह से लोगों को एक-दूसरे को बधाई संदेश दिये. इस दौरान झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण जलसंसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने मधुपुर समेत पूरे झारखंड वासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. कहा ईद शांति और खुशहाली का पैगाम देती है. लोग एक-दूसरे के गले से गले मिलाकर ईद की बधाई देते हैं और आपस के सारे गिले-शिकवे भुलाकर भाईचारे का संदेश देते हैं. —————- चांद दिखा, ईद आज, बाजारों में दिखीं ईद की रौनक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
