मुखिया ने ग्रामीणों के साथ की बैठक

ग्रेन गोला की जमीन बचाने के लिए कवायद तेज

By BALRAM | December 1, 2025 8:43 PM

करौं. स्थानीय हटिया परिसर में सोमवार को ग्रेन गोला की जमीन बचाने को लेकर मुखिया प्रमिला देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुखिया ने बताया कि उक्त जमीन सरकारी है और इस पर पूर्व में ग्रीन बैंक चलता था जो वर्तमान में बंद है. जिसका दाग नंबर 1644 खाता नंबर 209 जो जमीन 33 डिसमिल का है. यह बैंक के नाम से दान दिया गया था. वर्तमान में बैंक बंद रहने के कारण भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन को सार्वजनिक रूप से एक मांग पत्र देने का निर्णय लिया गया. इसको बचाने के लिए सभी ग्रामीण हर संभव सहयोग देने का कष्ट करें ताकि जमीन को बचाया जा सके. मौके पर गौरी शंकर केडिया, तारकेश्वर आचार्य, मंटू मंडल, संजय कुमार मंडल, कामदेव मंडल, लक्ष्मण कापरी, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल, मुकेश कापरी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : करौं : ग्रेन गोला की जमीन बचाने के लिए कवायद तेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है