पालोजोरी : नम आंखों से मां दुर्गा को दी गयी विदाई
प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरा पर्व संपन्न
पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ दशहरा का पर्व संपन्न हो गया. इसको लेकर अष्टमी से लेकर दशमी तक पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का भारी भीड़ जुटी हुई थी. पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन को लोगों की भीड़ उमड़ी रही. प्रखंड क्षेत्र में कुल 16 जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. प्रखंड के पालोजोरी शिव मंदिर परिसर, हटिया परिसर, जोरो पहाड़ी स्थित पहाड़ी माता मंदिर, कड़रासाल, बसबुटिया, गड़गड़ा, बदियामोड़, असना, सरसा, पहरूडीह, बगदाहा समेत अन्य जगहों पर दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया गया. दशमी व एकादशी के दिन गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्न दुर्गा मंदिरों की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. साथ ही खोईंछा देकर मां को नम आखाें से विदाई दी गयी. वहीं, दुर्गा पूजा पर बंगाली समाज की महिलाओं ने परंपरा अनुसार सिंदूर खेला कर एक-दूसरे को दुर्गा पूजा की बधाई दी. वहीं, महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर सुहागन होने की कामना की. वहीं, विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन सक्रिय रही. बनारस के पंडितों के द्वारा किया गया. आरती-पहाड़ी माता दुर्गा मंदिर में बनारस के पंडितों द्वारा भव्य आरती की गयी. इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला व पुरुषों का जुटान पहाड़ी माता मंदिर के पास हुआ. लगभग सावा घंटे के आरती को देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
