बभनगामा में दुबे बाबा की वार्षिक पूजा आज
बभनगामा में सोमवार को दुबे बाबा की वार्षिक पूजा होगी
सारठ. प्रखंड क्षेत्र के बभनगामा में सोमवार को दुबे बाबा की वार्षिक पूजा होगी. जिसकी तैयारी को लेकर जय बाबा दुबे समिति के सेवक व कमेटी के सदस्यों ने रविवार को मंदिर परिसर में एक बैठक की. इस दौरान श्रद्धालुओं को सुलभ पूजन को लेकर चर्चा की. वहीं, कमेटी के सदस्य सह बभनगामा के मुखिया इंद्रदेव सिंह ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन व जलार्पण कराने के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी और मेला क्षेत्र में वॉलंटियर तैनात रहेंगे. वहीं, मेला परिसर पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जायेगी. साथ ही कमेटी के सदस्य मेला क्षेत्र में रहेंगे, यहां बलि कराने वाले को 200 रुपया का कूपन मंदिर समिति द्वारा काटा जा रहा है. वहीं, विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह उपस्थित रहेंगे. वहीं, पुरोहित पंकज झा ने कहा कि वर्षों से देख रहे है यहां बाबा की कृपा असीम है. ऐसी मान्यता है कि विषैले सर्प दंश से पीड़ित यहां आते हैं, उनको मात्र चबूतरा में लिटाकर परिसर के कुआं का चार बाल्टी पानी डाल देने के बाद बाबा दुबे के तीनों बेदी से नीर पिलाने पर ठीक हो जाता है. मौके पर मुखिया इंद्रदेव सिंह, कमेटी सदस्य सह पूर्व मुखिया महेश सिंह, जय अमर झा, पंकज झा, नंदकिशोर झा, विजय झा, मुकेश झा, गुंजन तिवारी, मोहन राय, मिलिंद्र शेखर, संतोष बाबा, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
