Deoghar news : संत जेवियर्स स्कूल के बसों की हुई जांच, नियमों के उल्लंघन पर 19,900 रुपये जुर्माना वसूला

जिला परिवहन पदाधिकारी ने टीम के साथ शहर के संत जेवियर्स स्कूल को बसों की जांच की. कुल सात बसों की जांच की गयी, जिसमें छह बसों में कई खामियां मिलीं. टीम ने जुर्माना भी वसूला.

By Sanjeev Mishra | October 7, 2025 7:21 PM

संवाददाता, देवघर. स्कूल बसों की सुरक्षा और मानकों की जांच को लेकर मंगलवार को जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने पूरे टीम के साथ विभाग की ओर से संत जेवियर्स स्कूल की बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान कुल सात बसों की जांच की गई, जिसमें छह बसों में विभिन्न कमियां पायी गयी. जांच में प्रेशर हॉर्न का उपयोग, फिटनेस फेल, बस में अनधिकृत बदलाव, फर्स्ट एड किट की अनुपलब्धता, इमरजेंसी गेट का नहीं होना, लाइट का नहीं जलना जैसी गंभीर खामियां देखने को मिलीं. इन खामियों के आधार पर कुल छह बसों से 19,900 रुपये जुर्माना लगाया गया. डीटीओ श्रीप्रियदर्शी ने मौके पर विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी बसों के दस्तावेज समय पर अपडेट रखें और सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. निरीक्षण टीम में जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, मोटरयान निरीक्षक अमित झा, प्रथम कुमार रजवार, सुभाष तिग्गा, सड़क सुरक्षा प्रबंधक शिव कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है