सगदाहा जसीडीह ने बिरनियां को 12 रनों से हराया

देवीपुर के हाइस्कूल में डीपीएल क्रिकेट क्लब का आयोजन

By SIVANDAN BARWAL | January 7, 2026 8:26 PM

देवीपुर. ब्लॉक स्थित चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय केंदुआ देवीपुर में डीपीएल क्रिकेट क्लब की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान खेल प्रेमियों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रतियोगिता सह मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवघर विधायक सुरेश पासवान, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक ने कहा कि पंचायत व प्रखंड स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को आगे लाने और खेल को बढ़ावा देने में अत्यंत प्रभावशाली सिद्ध होती है. इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की. विदित हो कि इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें शामिल थी. वहीं, फाइनल मैच सागदाहा जसीडीह और बिरनियां के बीच खेला गया. रोमांचक मुकावले में सागदाहा जसीडीह की टीम ने बिरनियां टीम को 12 रन से पराजित किया. मैच के उपरांत मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर शशि यादव, भरत यादव समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है