Deoghar News : जन-जन तक प्रगतिशील विचारों के प्रसार की जरूरत : डॉ मिथिलेश
आरएन बोस लाइब्रेरी के सभागार में देवघर जिला प्रगतिशील लेखक संघ के आठवें जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ मिथिलेश शरीक हुए.
देवघर. आरएन बोस लाइब्रेरी के सभागार में देवघर जिला प्रगतिशील लेखक संघ के आठवें जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ मिथिलेश शरीक हुए. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील लेखन में लोगों को सिमटने की जरूरत नहीं, बल्कि प्रगतिशील विचारों को जन-जन तक कैसे पहुंचाएं, इसकी जरूरत है. लेखक जनता की भावनाओं को आत्मसात करें, तभी प्रगतिशील आंदोलन आमलोगों तक पहुंच पायेगा. डॉ नागेश्वर शर्मा ने संघ की विकास यात्रा के बारे में बताया. अवधेश कुमार प्रजापति ने कहा कि प्रगतिशील विचारधारा के लेखकों को संरक्षण देने की जरूरत है. सम्मेलन में रवि केशरी, वासुदेव देव, डॉ इति कुमारी झा, रिटायर्ड प्रो रामनंदन सिंह, काजल कांति सिकदार, प्रसून बसु, जनवादी लेखक संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय प्रसाद, सरोज गुप्ता, एफएम कुशवाहा आदि मौजूद थे. बुधन बौद्ध की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. अतिथियों ने प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से प्रकाशित स्मारिका – प्रगति का विमोचन किया, जिसमें स्थानीय रचनाकारों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के रचनाकारों की कविताएं एवं रचनाएं शामिल है. सम्मेलन में डॉ प्रदीप सिंह देव, प्रकाश चंद्र झा, प्रसन्न कुमार चौधरी, रविशंकर साह, अमित कुमार सिंह, डॉ दियांग कुमार सिंह, डॉ पालन कुमार झा, डॉ विजय शंकर, डॉ शंकर मोहन झा, धीरेंद्र छतहारवाला, डॉ युगल किशोर सिंह, दीपक कुमार देव, सुधीर कुमार, पार्थो मुखर्जी, रमेश चंद्र झा, सुजय राय, सियाराम सिंह, कुमार रंजन, राजीव गुप्ता, रमेश चंद्र झा, बबन बदिया, परमेश्वर साह, हरेंद्र सोरेन, राकेश चंद्र राय, प्रशांत कुमार सिन्हा ,कृष्ण चंद्र, गौरव कुमार, किरण माला, सिमरन कुमारी, सुधीर कुमार रंजन, वासुदेव प्रसाद, जलेश्वर ठाकुर शौकीन, कपिल देव राणा, उमाशंकर राव उरेंदु, पुनीत दुबे, प्रमेश कुमार वर्मा आदि मौजूद थे. प्रो रामनंदन सिंह बने फिर बने जिलाध्यक्ष समारोह में जिला कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से जिला कमेटी का संरक्षक अवधेश कुमार प्रजापति को तथा मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनसी गांधी, डॉ निशांत चौरसिया, प्रियदर्शी हलधर, प्रसून बसु बनाये गये. जिला अध्यक्ष प्रो रामनंदन सिंह व महासचिव फाल्गुनी मरीक कुशवाहा बनाये गये. वहीं उपाध्यक्ष पद पर सरोज गुप्ता, अतिकुर रहमान, संयुक्त सचिव पद पर प्रकाश चंद्र झा, बबन बदिया व कार्यालय प्रभारी रमेश चंद्र झा चुने गए. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ पालन झा, प्रेमशीला गुप्ता, युगल किशोर सिंह, अनीता चौधरी, सुजय राय, धीरेंद्र छतहारवाला, दीपक कुमार देव, वीरेश वर्मा, कुमारी अलका सोनी, किन्नरेश त्रिपाठी, अमित कुमार सिंह, बाबूलाल, हिमांशु कुमार सिंह, काजल कांति सिकदार, पार्थो मुखर्जी, स्नेह लता, दीपक कुमार सिंह, गणेश प्रसाद उमर चयन किया गया. जिला परिषद सदस्य में सुधीर कुमार, पुनीत दुबे, सोनाली भारती, उर्वशी, सोनाली भारती, डॉ इति कुमारी झा, प्रीति, सन्नी मित्रा, हिमांशु कुमार का चयन किया गया. हाइलाइट्स प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सम्मेलन का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
