दिव्यांग बच्चों को मिला सहायक उपकरण
देवीपुर में झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से वितरण का आयोजन
देवीपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना के सौजन्य से ब्लॉक स्थित बीआरसी में सोमवार को समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग स्कूली बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी व जेएमएम जिला उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, बीपीओ सुनील बरनवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों के बीच बैटरीवाली ट्राइ मोटरसाइकिल, व्हील चेयर, पढ़नेवाली किट, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया. वहीं, बीपीओ ने कहा कि नि:शक्तों को शिक्षा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है. उन्हें सम्मानित जीवन उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. शिविर में डाॅ ज्ञानेंद्र सिंह, डाॅ पिंटू कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. मौके पर बीपीओ सुनील कुमार बरनवाल, रिसोर्स शिक्षिका शोभा कुमारी, राहुल कुमार, अमित रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
