छात्र-छात्राओं के बीच किया गया बैग का वितरण

करौ के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध बैग का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष ललिता देवी ने किया

By SHAILESH | April 16, 2025 6:31 PM

करौ. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध बैग का वितरण विद्यालय प्रबंधन समिति की उपाध्यक्ष ललिता देवी ने किया. इसके तहत विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले नामांकित 17 छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराए गए बैग प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष ललिता देवी ने कहा कि सभी बच्चे नियमित रूप से साफ सुथरा होकर विद्यालय आकर पठन-पाठन का कार्य करें. सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, किताब कॉपी, मध्याह्न भोजन, जूता मौजा, बैग आदि नि:शुल्क दिया जाता है. इसीलिए सभी छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के साथ सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधा का लाभ जरूर से उठाने का प्रयास करें. मौके पर विप्रस के अध्यक्ष हेमलाल रजवार, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मरांडी, सहायक अध्यापक सोमनाथ सिंह समेत अन्य मौजूद थे. ——————- प्राथमिक विद्यालय आलमपुर में बच्चों के बीच किया गया पोशाक वितरण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है