बच्चों ने दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि

सारठ में ब्लैक बोर्ड पर उकेरी दिशोम गुरु की तस्वीर

By MITHILESH SINHA | August 6, 2025 10:45 PM

सारठ. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवरना के बच्चों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. शिक्षकों के सहयोग से बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर गुरुजी की तस्वीर बनायी और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार राय ने कहा गुरुजी का संघर्षपूर्ण जीवन हम सभी को हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. वे हमेशा बच्चों को पढ़ाने पर जोर देते रहते थे. उन्होंने यह अनुभव किया कि अशिक्षा के कारण ही हमारे भाई-बहनों को प्रताड़ना सहनी पड़ती है. झारखंड राज्य अलग करने को लेकर तीन दशक तक आंदोलन करते रहे. इसके बाद झारखंड का गठन हुआ. मौके पर सहायक अध्यापक विश्वनाथ पंडित, ललन प्रसाद साह, राजेश्वर प्रसाद सिंह, अनिता सहाय, बाल सांसद सुशांत पंडित, आदर्श पंडित, सोनम कुमारी, पीहू कुमारी, फूलो कुमारी, चांदनी कुमारी, नीरज कापड़ी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है