वॉलीबॉल में तिलैया ने पालोजोरी को हराकर खिताब पर जमाया कब्जा
स्वतंत्रता दिवस पर एवरग्रीन स्टेडियम में हुआ दिशोम गुरु वॉलीबॉल महामुकाबला
पालोजोरी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड के एवरग्रीन मैदान में पालोजोरी वाॅरियर्स के बैनर तले एक दिवसीय दिशोम गुरु वॉलीबॉल महामुकाबला का आयोजन किया गया. इसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के चार टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में तिलैया की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दो सेटों में पालोजोरी वॉरियर्स को हरा कर खिताब अपने नाम किया. मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. उन्होंने खिलाड़ियाें की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए वे हमेशा तैयार हैं. आगे भी खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा. मौके पर मुखिया अंशुक साधु, डॉ असीम दास, राजू हेंब्रम, दीपक भगत, उपेंद्र मंडल, बापी मंडल, नटवर अग्रवाल, विकास भारती, राजीव कुमार, पप्पू साह, अमन त्रिवेदी, रोहित साह, विवेक यादव, बिरू कापरी, राजेश अग्रवाल, सुंदर मंडल आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : स्वतंत्रता दिवस पर एवरग्रीन स्टेडियम में हुआ दिशोम गुरु वॉलीबॉल महामुकाबला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
