Deoghar news : आयोजकों से पूजा के लिए कमेटी गठित करने व समस्याएं बताने का प्रशासन ने किया आग्रह

देवीपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में पूजा समितियों के अध्यक्ष के साथ ही इलाके के गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में मूर्ति स्थापना, विसर्जन बिजली आपूर्ति व सुरक्षा- भीड़ नियंत्रण पर चर्चा हुई.

By SIVANDAN BARWAL | September 18, 2025 7:58 PM

प्रतिनिधि देवीपुर . थाना परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा की तैयारियो को लेकर शांति समिति कमेटी की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव, लाइसेंसधारी सहित स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए. वहीं मंच का संचालन पूर्व मुखिया बबलू पासवान ने किया. बैठक में मूर्ति स्थापना, विसर्जन, बिजली आपूर्ति व सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर विचार विमर्श किया गया, साथ ही कहां-कहां मूर्ति स्थापित की जाती है इसकी जानकारी ली. मौके पर बीडीओ विजय राजेश बारला ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी से पूजा में सहयोग करने की अपील की. वहीं सीओ खेपालाल राम ने कहा कि सभी लोग त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. थाना प्रभारी श्रीकृष्ण ने कहा कि त्योहार आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. उसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. विसर्जन के समय अश्लील गाने बजाने पर कार्रवाई करने की बात कही. प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और पुलिस को सहयोग देने की अपील की. प्रशासन ने आयोजकों से एक कमेटी गठित करने और अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाने का आग्रह किया. मौके पर मुखिया लक्ष्मण मुर्मू , समाजसेवी मुकेश प्रसाद यादव, सहित तेजनारायण बर्मा, राजेशचंद्र बरनवाल, सत्यवान कुमार, गोपाल सिंह, राजेश मंडल, पूर्व जिप सदस्य महेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया राजेश राय, जयप्रकाश सिंह, अनूप सिंहा, सफीक अंसारी, हैदर अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि महावीर मंडल, पप्पू बरनवाल, प्रदीप मंडल, हरिहर मंडल, सलीम अंसारी, प्रमोद सिंह, सीताराम यादव, नीलम यादव, शिवशंकर यादव, संजय मंडल, एसआई, रोहित दांगी, एएसआइ भरत सिंह, संजय रजक, सुधांशु यादव, पंचम शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है