साइकिल से देश की यात्रा कर रहा दिव्यांग युवक पहुंचा सारठ
दिव्यांग युवक भारत भ्रमण कर समाज को दे रहा अनोखा संदेश
सारठ बाजार. हजारीबाग जिले टाटी झरिया प्रखंड की डहरभांग पंचायत के हटवे गांव के दिव्यांग सजुल टुडू (27 वर्ष) साइकिल से देश भ्रमण के लिए निकलकर हौसले की मिसाल पेश कर रहे हैं. शनिवार को बभनगामा चौक पहुंचे. जहां उपस्थित लोगों ने स्वागत किया और हौसले अफजाई कर शुभकामनाएं दी व आर्थिक मदद भी की. सजुल ने बताया कि ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के दौरान बीते 24 सितंबर 2014 को एक हादसे में अपना बांया हाथ और बांया पैर गंवाना पड़ा. इसके बाद भी वह हार नहीं माना और देश भ्रमण कार्य में निकल पड़ा. 18 मार्च 2025 को साइकिल से भारत यात्रा में साइकिल से निकल पड़े. अभी तक पश्चिम बंगला, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड प्रदेश का भ्रमण कर हटवे घर लौटा. 11 राज्यों का भ्रमण कर एक बार फिर बीते गुरुवार को देश भ्रमण के लिए घर से निकल पड़ा है. देश भ्रमण कार्य कर आदिवासी युवक लोगों को संदेश देने का काम किया है कि विषम परिस्थितियों में इंसान को हार नहीं मानना चाहिये. मौके पर आराजोरी के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार बर्मा, बभनगामा पंचायत पूर्व मुखिया महेश सिंह, उत्तम सिंह, सोनू सिंह, सुकुमार सिंह, रितेश बर्मा, बबलू यादव, बबन सिंह, रंजीत सिंह, अवधेश बर्मा, नुनु सिंह, छोटे तिवारी आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : दिव्यांग युवक भारत भ्रमण कर समाज को दे रहा अनोखा संदेश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
