Deoghar News : रबी फसल का होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे, दिया गया प्रशिक्षण

संयुक्त जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में शुक्रवार को रबी फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर नोडल पदाधिकारी व सुपरवाइजर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By NISHIDH MALVIYA | December 12, 2025 7:30 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : संयुक्त जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में शुक्रवार को रबी फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर नोडल पदाधिकारी व सुपरवाइजर के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर, अजीत कुमार सिंह व कृष्णदेव पंडित ने सभी प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया. कहा कि राज्य सरकार इस बार रबी मौसम में फसलों का डिजिटल फसल सर्वेक्षण कराने का निर्णय ली है. इस प्रक्रिया में मोबाइल एप और जियो टैगिंग जैसे तकनीक का उपयोग कर हरेक खेतों की जानकारी ली जायेगी. इससे जानकारी मिलेगी कि कितनी जमीन में कौन सी फसल बोई गयी है. इसे डिजिटल रूप में रिकॉर्ड की जाती है, जिससे सही जानकारी मिलती है और सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों तक आसानी से पहुंचाया जायेगा. यह पारंपरिक तरीके से हटकर सीधे खेत से रियल समय में डाटा जमा करती हैं, जिससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ती है. मोबाइल एप का उपयोग सर्वेक्षक ग्राम कृषक मित्र खेत में जाकर एप के माध्यम से फसल का फोटो लेंगे और खेत के खसरा नंबर के साथ जानकारी दर्ज करेंगे. एप से सभी डाटा को सीधे पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. सरकारी योजनाओं फसल बीमा और न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को मिलेगा. आत्मा के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय ने कहा कि खेती को डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. जो डाटा संचालित निर्णय और किसानों को केसीसी ऋण, फसल बीमा कराने व बीज की उपलब्धता में एटीएम कार्ड की तरह इस कार्ड का उपयोग किया जायेगा. सभी कोई अच्छे तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने नीचे सर्वेयर को सही जानकारी देने का प्रयास करें. इस मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, जनसेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है