श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था

Shravani Mela: देवघर में लगने वाले भव्य श्रावणी मेला को लेकर तैयारियां चल रही हैं. नगर निगम भी इसमें जुट गया है. भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए इस बार पर्याप्त जल सेवा और चलंत शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है. अफसरों की टीम को मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए तैनात किया जायेगा.

By Rupali Das | June 9, 2025 11:01 AM

Shravani Mela: देवघर में राजकीय श्रावणी मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. नगर निगम भी श्रावणी मेला की तैयारी में जुट गया है. जानकारी के अनुसार, देवघर नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को श्रावणी मेला को लेकर गंभीरता दिखाने का निर्देश दिया है. ताकि मेले में आने वाले भक्तों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

नगर आयुक्त कर रहे तैयारियों की मॉनिटरिंग

उन्होंने निर्देश दिया है कि बाबा धाम आने वाले भक्तों को चौबीस घंटे पानी, बिजली और सफाई की सुविधा मिल सके. मालूम हो कि नगर आयुक्त हर दिन खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही किसी भी तरह की लापरवाही पर जिम्मेदार पदाधिकारी को सुधार करने का निर्देश दे रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सफाई व्यवस्था होगी बेहतर

बता दें कि नगर निगम ने इस बार सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 750 सफाई मित्रों द्वारा मेले में काम करने की योजना बनायी है. इस दौरान निगम के नियमित मैन पावर के अलावा इनकी तैनाती की जायेगी. फिलहाल, इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. साफ-सफाई की यह व्यवस्था तीन शिफ्टों में अतिरिक्त 250-250 सफाई मित्रों के माध्यम से की जायेगी. वहीं, इसके अलावा निगम के सफाई मित्र भी अलग से काम में तैनात रहेंगे.

स्टैंड पोस्ट से मिलेगी राहत, प्याऊ और टैंकर की व्यवस्था

वहीं, इस बार श्रावणी मेला में भक्तों की जल सेवा में कोई कमी नहीं हो, इसके लिए रूटलाइन में 176 स्टैंड पोस्ट की व्यवस्था की जा रही है. कांवरिया पथ पर 50 प्याऊ और 76 टैंकर गर्मी से दे राहत देने के लिए लगाये जायेंगे. जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 25 चलंत शौचालयों की भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. ताकि भक्तों को शौचालय की कमी नहीं हो. इन सभी जगहों पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: झारखंड की वह खास जगह, जहां बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी थी अंतिम लड़ाई

अफसरों की टीम करेगी मॉनिटरिंग

इधर, नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंताओं की टीम को मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी के लिए तैनात किया जायेगा. इसके साथ ही निगम ने सफाई व्यवस्था को लेकर चूना, ब्लिचिंग और अन्य जरूरी सामग्री के लिए भी टेंडर निकाल दिया है.

इसे भी पढ़ें

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

झारखंड का ‘जालियांवाला बाग’ हत्याकांड, अंग्रेजों ने बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों पर दिखायी थी बर्बरता