Deoghar News : रविवार को बाबा मंदिर में उमड़े भक्त, आम से लेकर खास तक लगे कतार में
रविवार को सुबह से ही आम कतार में भक्तों की भीड़ लगी रही. दोपहर दो बजे तक आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी, वहीं कूपन की कतार भी भीतरखंड कार्यालय से निकलकर मंदिर के पश्चिम द्वार तक पहुंच गयी.
संवाददाता, देवघर : रविवार और सोमवार को बाबा बैद्यनाथधाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. रविवार को अवकाश होने और सोमवार को भगवान भोलेनाथ का शुभ दिन माने जाने के कारण दोनों ही दिन मंदिर परिसर में आम से लेकर खास भक्तों का तांता लगा रहता है. कार्तिक माह के कारण भी रविवार को मंदिर में पूजा-अर्चना कराने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी. दूसरी ओर बिहार में चुनावी दंगल शुरू होने के बाद से नेताओं का आगमन भी देवघर में बढ़ गया है. रविवार को सुबह से ही आम कतार में भक्तों की भीड़ लगी रही. दोपहर दो बजे तक आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गयी थी, वहीं कूपन की कतार भी भीतरखंड कार्यालय से निकलकर मंदिर के पश्चिम द्वार तक पहुंच गयी. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से सुरक्षा एवं व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे. भक्तों ने मंदिर परिसर में जगह-जगह रुद्राभिषेक, मुंडन संस्कार और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराये. आम कतार से लगभग तीन घंटे में और कूपन कतार से करीब एक घंटे में भक्तों को जलार्पण का अवसर मिला. पट बंद होने तक करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर मंगलकामना की. वहीं कूपन काउंटर बंद होने तक 6,273 भक्तों ने कूपन लेकर जलार्पण किया. प्रति कूपन 300 रुपये की दर से बाबा मंदिर को लगभग 18 लाख 81 हजार 900 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से बाबा के दर्शन कर सुख-शांति की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
