Deoghar News : जनजातीय उत्कर्ष अभियान का लाभ ग्रास रूट तक पहुंचायें : डिप्टी सेक्रेटरी

सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संगीत कुमार ने जिले में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के कार्यों की समीक्षा की.

By Sanjeet Mandal | June 23, 2025 8:22 PM

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सोमवार को देवघर सर्किट हाउस में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संगीत कुमार ने जिले में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान एवं धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि केंद्र सरकार ने जनजातीय उत्थान के लिए योजनाओं को शुरू किया है, जिले में उक्त योजनाओं का लाभ ग्रास रूट स्तर तक पहुंचायें.

डिप्टी सेक्रेटरी ने कहा कि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान शुरू किया है. अभियान का लक्ष्य केंद्र सरकार के मंत्रालयों और भारत सरकार के विभाग द्वारा कार्यान्वित 25 हस्तक्षेप योजनाओं के माध्यम से जनजातीय समुदाय के सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका में महत्वपूर्ण अंतराल को दूर करना है. साथ ही अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों के लगभग 63,000 गांवों को कवर कर रहा है. इससे लक्षित क्षेत्रों में पांच करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होने की उम्मीद है. ऐसे में गांव में रहनेवाले जनजातीय लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी सहित ऑन द स्पॉट समस्याओं का निदान करना अभियान का उद्देश्य हैं. डिप्टी सेक्रेटरी ने अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ इस दिशा में बेहतर तरीके से कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ें. बैठक में निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, डीइओ, डीएसइ, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, देवघर/मधुपुर, इइ पीएचइडी, देवघर/मधुपुर, इइ ग्रामीण विकास, डीएसओ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

हाइलाइट्स

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी संगीत कुमार ने देवघर में की समीक्षा बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है