देवघर श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत, पसरा मातम
Deoghar Shravani Mela: देवघर राजकीय श्रावणी मेले में ड्यूटी पर तैनात जवान वरदान मुर्मू की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी. वह गढ़वा जिला बल का जवान था. 38 वर्षीय जवान मेला के दौरान नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज ओपी संख्या 11 में प्रतिनियुक्त था. वह मूल रूप से रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के चपकोपी गांव का रहनेवाला था.
Deoghar Shravani Mela: देवघर, अजय यादव-राजकीय श्रावणी मेला-2025 में ड्यूटी पर तैनात गढ़वा जिला बल के 38 वर्षीय जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. जवान का नाम वरदान मुर्मू है. वह मेला के दौरान नगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज ओपी संख्या 11 में प्रतिनियुक्त था. मूल रूप से रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र के चपकोपी गांव का रहनेवाला था, जबकि गढ़वा जिला बल में कार्यरत था. ड्यूटी पर जाने से पहले ही वरदान उरांव की तबीयत ठीक नहीं थी. बावजूद उसने अपनी ड्यूटी निभायी. अन्य जवानों ने बताया कि वरदान उरांव हमेशा समय पर ड्यूटी निभाने वाले, जिम्मेदार और अनुशासित पुलिसकर्मी थे.
ड्यूटी के दौरान ही बिगड़ी तबीयत
मंगलवार की शाम ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से जवान को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा. आनन-फानन में वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और अन्य जवानों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भिजवाया. यहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे तत्काल वार्ड में भर्ती कर दिया. तबीयत में सुधार न होता देख चिकित्सक ने बुधवार की सुबह हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिला व पुलिस प्रशासन की पहल पर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से रांची ले जाया जा रहा था. उसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
एम्बुलेंस में मौजूद सहयोगी जवान ने पुलिस अधीक्षक और अन्य वरीय पदाधिकारियों को घटना की जानकारी दी और वापस उसे लेकर देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचने पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चिकित्सक ने वैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी को सूचित किया. पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Heavy Rain: पलामू में भारी बारिश से उफनायीं नदियां, बाढ़ से निपटने के लिए खोले गए भीम बराज के 38 फाटक
