एक्शन में हेमंत सोरेन, राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतने के मामले में देवघर सीओ निलंबित

राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतने के मामले में देवघर सीओ निलंबित

By Prabhat Khabar | January 30, 2021 9:47 AM

deogahr news, hemant soren news, Deoghar CO suspend देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर के अंचल अधिकारी (सीओ) अनिल कुमार सिंह को निलंबित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अंचल अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप-पत्र और उनके द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण के आधार पर देवघर उपायुक्त ने भी निलंबित करने की अनुशंसा की थी. उपायुक्त ने अपने मंतव्य में देवघर सीओ के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था.

देवघर के अंचलाधिकारी पर राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतने, देवघर अंचल में पिछले एक साल में किये गये राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करना, बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने व उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता, आमजनों के प्रति असंवेदनशीलता बरतने तथा विधि व्यवस्था संधारण और आम जनों के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतने का आरोप है.

अनिल कुमार सिंह के खिलाफ मिली शिकायतों को लेकर गठित आरोप-पत्र व उपायुक्त के मंतव्य के आलोक में लिया गया निर्णय

देवघर डीसी ने अपने मंतव्य में देवघर सीओ के स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं बताया था

क्या-क्या है आरोप

राजस्व कार्यों में अनियमितता बरतना

●देवघर अंचल में पिछले एक साल में किये गये राजस्व संबंधी कार्यों की जांच समिति को सहयोग नहीं करना

●बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से अपने कार्यालय एवं मुख्यालय से अनुपस्थित रहना

●उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गये आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता और आमजनों के प्रति असंवेदनशीलता बरतना

●विधि व्यवस्था संधारण और आम जनों के कार्यों के निष्पादन में लापरवाही बरतना

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version