घने कोहरे की चपेट में रहा शहर, दृश्यता रही शून्य

घने कोहरे से लोगों को हुई परेशानी

By BALRAM | December 19, 2025 7:52 PM

मधुपुर. शीतलहर व घने कोहरे के चपेट में शुक्रवार इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. सुबह से ही शीत लहर का असर तेज हो गया. सुबह से ही पूरा इलाका घने कोहरे से घिरा रहा, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. सीमित समय के लिए सूर्य की किरणें दिखाई दी. शाम होते ही एक बार फिर इलाके में कोहरे की चादर फैलने लगी. मार्गों का दृश्य काफी कम रहा. वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट व बेहद धीमी गति से गाड़ी चलाने को मजबूर दिखे. साथ ही सुबह विद्यालय जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है