अतिक्रमणयुक्त जमीन को चिह्नित कर दें रिपोर्ट : सीओ

ग्राम प्रधान की बैठक में अतिक्रमण जमीन मुक्त कराने का मांग

By RAMAKANT MISHRA | September 6, 2025 10:01 PM

सारठ बाजार. ब्लॉक के मीटिंग होल में शनिवार को अंचलाधिकारी श्रीकृष्ण चंद्र सिंह मुंडा की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान व मूल रैयतों की बैठक हुई. इस दौरान ग्राम प्रधानों से भूमि लगान वसूली करने व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने पर को लेकर विचार विमर्श किया. कहा कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करना है. अतिक्रमण सरकारी जमीन को चिह्नित कर अंचल कार्यालय में रिपोर्ट मांगा गया. वहीं, ग्राम प्रधानों ने लंबित सम्मान राशि का भुगतान की मांग की. इसके अलावा ग्राम प्रधानों ने विकास कार्यों में भागीदारी, जरूरतमंद ग्राम प्रधानों को अबुआ आवास उपलब्ध कराने समेत अन्य कई प्रस्ताव अंचलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया. सीओ ने कहा कि ग्राम प्रधान का लंबित सम्मान राशि का अलॉटमेंट नहीं मिला है. अलॉटमेंट मिलते भी भुगतान कराया जायेगा. मौके पर अंचल नाजिर फिलिप चौड़े, ग्राम प्रधान प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी, वशिष्ठ प्रसाद राय, राजेश्वर भोक्ता, छातो मंडल, अशोक झा, सुशील सोरेन, गौरीशंकर सिंह, नरेश भोक्ता, कृष्णानंद राय, कार्तिक मंडल, बद्री यादव, सहदेव राव, सोनालाल किस्कू, पंचानंद पांडेय, बलभद्र शाही समेत ग्राम प्रधान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है