Deoghar News : स्वतंत्रता सेनानी श्रीधर दुबे की मनायी गयी पुण्यतिथि, बच्चों को कराया भोजन

स्वतंत्रता सेनानी सह शिक्षाविद् पंडित श्रीधर दुबे की 16वीं पुण्यतिथि सिमरिया मुहल्ला स्थित उनके आवास पर गुरुवार को मनायी गयी. इस दौरान परिजन व अन्य लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया.

By NISHIDH MALVIYA | December 18, 2025 7:29 PM

प्रतिनिधि, जसीडीह : स्वतंत्रता सेनानी सह शिक्षाविद् पंडित श्रीधर दुबे की 16वीं पुण्यतिथि सिमरिया मुहल्ला स्थित उनके आवास पर गुरुवार को मनायी गयी. इस दौरान परिजन व अन्य लोगों ने दिवंगत की तस्वीर पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. साथ ही जसीडीह स्थित कमला कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों को भोजन कराया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सेरोफिना कश्यप ने बताया कि श्रीधर दुबे रोहिणी उच्च विद्यालय के संस्थापक प्रधानाध्यापक थे और स्वतंत्रता की लड़ाई में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी. उन्होंने शिक्षा का जो अलख जगाया, वह समाज के लिए अनुकरणीय है. उनके पुत्र डॉ नंदन दुबे ने बताया कि उनके पिता 1942 के स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका अहम थी. इसके साथ ही 1942 में तांबाखानी की घटना में पंजाब मेल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. उसी क्रम में जासूसी करते हुए श्रीधर दुबे को अंग्रेजी फौज ने गिरफ्तार किया था और भागलपुर केंद्रीय कारा में दो वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी. इस क्रम में उन्हें अनुशासन के कारण एक वर्ष में ही रिहा कर दिया गया था. 1947 के बाद कई जगहों पर नौकरी मिलने के बाद वे रोहिणी उच्च विद्यालय की बुनियादी और उसकी स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिये. उनके पुत्री जिला में पहली महिला ग्रेजुएट महिला है. श्रीधर दुबे का 2008 में देहांत हो गया था. मौके पर निर्वतमान पार्षद राजन सिंह, झामुमो नेता सरोज सिंह, बाजला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ नीरजा दुबे, धर्मेश कुमार, चंद्रकांत साह, कमलकांत गुप्ता, मसूदन पंडित, धनंजय भोक्ता, भोला पंडित, विनोद दास, आरती दुबे, हर्ष दुबे, प्रिया दुबे, शिवम दुबे, अन्ना बेली किस्कू, जयंती मिश्रा, स्वेता आनंद, दिव्या सिन्हा, ज्योति लकड़ा, ममता रानी, प्रियंका कुमारी, मयूरी कुमारी, अनुप्रिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है